BARISH KYA HE !
- Get link
- X
- Other Apps
असल में बारिश क्या हे !
बारिश यानि वर्षा ऊपर वाले की तरफ से हम लोगो को दिया हुआ एक खूबसूरत सा तोहफा अगर ऊपर वाला बारिश ना दे तो ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं ! चारो तरफ हरियालि तरह तरह के फूल !और मिटटी की खुशबु ! अगर बारिश ना हो तो हमें कई मुश्किलों का सामना करना पद सकता हे!
" सारे इत्रों की खुशबु आज मंद पद गई "
" मिट्टी में बारिश की बून्द जो चाँद पड़ गई "
ठंडी ठंडी हवा और खूबसूरत चिड़यो का चहचहाना! और लोगो का PENT फोल्ड कर के घरो से बहार निकलना और अगर कोई वाहन पास से गुज़रे तो हड़बड़ा जाना के कही उनके कपड़े ख़राब ना हो जाये ! और अगर कपड़े ख़राब हो गए तो वाहन वाले से लड़ाई करना!
बारिश के मौसम का ये खूबसूरत आसमान घरो में लगे छोटे- छोटे पेड़ पौधे कैसे हरे -भरे नज़र आने लगते हे !और लोग भी ये याद दिलाते रहते हे के भैया बहार बहुत बारिश हे! तो छाता लेकर जाना या रेनकोट ज़रूर पहना करो ! बारिश की वजह से कई बार छोटे - मोटे जिव जंतु भी बहार आजाया करते हे ! और बारिश में SILIPER का इस्तेमाल कम करना ! ज़्यादातर जूते ही पहनना !
और हाँ ! अगर बारिश के मौसम में आप पकोड़े खाना ना भूले ! लोगो की चद्दरों से टपकती हुई पानी की ठंडी ठंडी बुँदे हम लोगो को काफी लुभाती हे!
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment