Khud ko kisi se km mat samjho

तो मेरे दोस्तों ये लाइन तो अपने सुनी ही होगी !
" दुनिया का उसूल हे जब तक काम हे तेरा नाम हे "
" वरना दूरसे सलाम हे "
सबसे पहले मतलबी लोग वो हे! जो आपके पास काम पड़ने पर ही आये! और ज़रूरत पड़ने पर ही आपको याद करे !अगर आप किसी को परखना चाहते हे तो देखिये !मतलबी इंसान वो हे जो आपके सामने किसी दूसरे इंसान की बुराई करे !अगर वो आपके सामने किसी की बुराई करता हे तो किसी के सामने आपकी बुराई भी ज़रूर करता होगा!
जैसा की आपको हमने बताया के मतलबी इंसान कौन हे !उसी तरह अगर आप ये जानना चाहते हे की कौन मतलबी नहीं हे !तो एक बात ज़रूर ध्यान में रखें! इसी से आप ये पता कर सकते हो के कौन मतलबी नहीं हे
" साफ साफ बोलने वाला इंसान "
" कड़वा ज़रूर होता हे मगर मतलबी नहीं
और हां ! आप भी लोगो को परखना सीखिए के कौन आपके सामने बुराई करता हे !
और कोन आप को आपकी गलती बताता हे !
आपका दोस्त अल्फ़ेज़ खान
Comments
Post a Comment