Telephone Reality
- Get link
- X
- Other Apps
एक टेलीफ़ोन की हक़ीक़त !
एक टेलीफोन की हक़ीक़त जानना हे तो हमरे भारत देश के मशहूर लेखक, निबंधकार श्री हरिशंकर परसाई जी से सुनिए! परसाई जी मध्य प्रदेश के होशंगाब में पैदा हुए थे! तो आइये सुनते हे के क्या हे एक टेलीफोन! और इस से क्या हो सकता हे!
परसाई जी ने टेलीफोन के अनेक लाभ भी बताये हे ! जैसे टेलीफोन पर सच और झुंट बड़ी ही आसानी और सच्चाई से बोले भी जा सकते हे! टेलीफोन की मदद से मनुष्य इतना वीर बनता जा रहा हे ! के उसकी परछाई से भी डर सा लगने लगा हे ! उसे गाली दी जा सकती हे ! उसकी पकड़ में आने से पहले फरार भी हुआ जा सकता हे !
और परसाई जी ने बताया के ! फ़ोन आने पर अपना नाम नहीं बताने पर उनके ये तर्क हे के ! क्युकी इसमें खतरा भी हे ! वो ये अगर वो आपसे उधारी के पैसे मांगने वाला हुआ तो ! तो आप पकड़े भी जा सकते हे ! जिस से आपको काफी पछताना भी पड़ सकता हे ! और लेखक ने ये भी बताया के हमारे पास टेलीफोन हे ये दिखने के लिए हमें घंटी बजते ही टेलीफोन नहीं उठाना चाहिए ! जब घंटी थक जाये और आराम करने लगे तब फ़ोन उठाना चाहिए !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment