Time is precious !
- Get link
- X
- Other Apps
समय की कद्र करो !
लोग अक्सर ये कहा करते हे ! के मेरे पास समय नहीं हे! आपसे यही बात ज़रूर बोलते होंगे एक आदमी ने मुझे कहा के मेरे पास समय नहीं हे ! तो मेने कहा में भी तो यहि कह रहा हु ! के आपके पास समय बहुत ही काम बचा हे !
समय नहीं हे
समय नहीं हे ! कमाल की बात हे ! समय नहीं हे ! आपको भी ऐसे लोग मिलते होंगे जो कहते होंगे के समय नहीं हे ! I WISH I HAD MORE TIME काश मेरे पास कुछ ज़्यादा समय होता ! चलो मेने आपको 26 घंटे दिए क्या उखाड़ सकते हो बताओ ! किसी को में 26 घंटे दे दू लेकिन वो 24 घंटे में कुछ नहीं कर रहा तो 26 घंटे में क्या कर पायेगा ! अगर कोई हे तो मुझे बताओ !
समय नहीं हे ! गॉसिप करने का समय हे ! फिल्म देखने का समय हे ! मैच देखने का समय हे ! बकवास करने का समय हे ! लेकिन काम करने का ! अपने लिए काम करने का समय नहीं हे !
एक आदमी ने कहा समय नहीं हे ! तो मेने कहा फिर तो तुम ज़्यादा पैसे नहीं कमा सकते क्युकी ज़्यदा पैसे कमाने के लिए ज़्यदा समय देना पड़ता हे ! तो समय तो आपके पास हे ही नहीं ! तो जितने में हे उतने में खुश रहो ! बात ख़तम ! उसने कहा ऐसा थोड़ी होता हे ! इसी 86400 सेकंड तो ऊपर वाले ने सबको दिए हे ! इसी 86400 सेकंड में चाँद मंगल पर पहुँच गया हे ! तुम कहा हो भाई ! और बोलते हो समय नहीं मिला !
नहीं मेरे दोस्तों समय सबके पास हे ! इसी 24 घंटे में अब्दुल कलम बने इसी 24 घंटे में तेंदुलकर और लता मंगेशकर बन गए ! और दुनिया में ऐसे हज़ारो लाखो उदाहरण हे ! तुम्हारे पास भी वही 24 घंटे हे ! कद्र करना समय की ! देखो कहते हे की आदमी 2 तरह से बदलता हे !
या तो खुद बदल जाये ! या समय उसे बदल दे
लेकिन में आपको एक कड़वा सच बता दू आदमी खुद बदल जाये तो ठीक हे लेकिन समय ने बदला तो बड़ी तकलीफ होगी ! 11, 12 बजे तक सो रहे हे ! घर वाले कह रहे हे उठो उठो उठने को तैयार ही नहीं हे ! तो समय भी आपकी कद्र नहीं करेगा !
आदमी की दिनचर्या बता देती हे ! ज़िन्दगी में कहा तक जायेगा ! 12 बजे तक सो रहे हो और ऐसा नहीं के रात को 2 बजे आया था ! रात को सोया भी 10 बजे ही था ! 12 घंटे की नींद चाहिए मेरी ये एक बात हमेश याद रखना ! ये आपको ज़िन्दगी में हमेशा काम आएगी !
'' आप ज़िन्दगी में कभी कामयाब नहीं होंगे जब सूरज आपको जगायेगा "
" आप फ़तेह हासिल करोगे जब आप सूरज को जगाना शुरू करोगे "
इसी लिए समय की कद्र करना ! क्युकी ये बहुत कम हे !
आपका दोस्त
अल्फ़ेज़ खान
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Time is life
ReplyDelete